बेलागंज प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी जन अधिकार पार्टी (लो.), पप्पू यादव भी होंगे शामिल

गया से धीरज की रिपोर्ट
गया मे बीते दिनों बेलागंज के आढतपुर में बालू उठाने का विरोध करने पर प्रशाषन द्वारा ग्रामीणों की पिटाई, दर्जनों ग्रामीणों को जेल में बंद करने के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो.) 2 मार्च को बेलागंज प्रखण्ड कार्यलय का घेराव करेगी।इस प्रखंड कार्यलय घेराव में जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शामिल होंगे।ये जानकारी आज है जाप नेता राजीव कुमार कन्हैया ने दी है आगे इन्होंने ने बताया कि पार्टी बीते कई दिनों से बेलागंज के कई पंचायतों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान कोरमथु, बेल्हाड़ी, नेउरी, बाजितपुर, चुककबीघा, मुबारकपुर, सिंघौल, शिरिपुर, राम बीघा समेत कई  पंचायतों में सघन जागरूकता अभियान चलाया गया है।
इस दौरान कन्हैया ने कहा कि अपने जान माल एवं अपनी जिंदगी की सुरक्षा हेतु ग्रामीणों ने जब सरकार से बालू खनन रोकने का अनुरोध किया तो भ्रष्ट पुलिस प्रशासन ने इन घरों में घुसा घुसा कर बेरहमी से पीटा है।

आगे कहा कि बेलागंज एवं बेलागंज के सभी किसान मजदूर छात्र नौजवान भाइयों बहनों से गुजारिश है कि अधिक से अधिक संख्या में बेलागंज प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जनता की आवाज बुलंद करें ताकि भविष्य में आप सभी मुसीबत में नहीं आए।प्रखण्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार निराला ने कहा कि गया जिला अंतर्गत बेलागंज प्रखंड के आढतपुर समेत कई गांव 75 वर्ष बाद भी विकास से वंचित है। बाढ़ एवं कटाव से प्रभावित है। सरकार द्वारा इस गांव से अनियंत्रित तरीके से बालू का उठाव होने से गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएगा।
इस दौरान यह बतसपुरपुर, भेडिया, सलेमपुर, भलुआ, भीखाचक, दादपुर, समेत कई गांव में जाकर प्रखंड कार्यलय में आने का आमंत्रित किए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *