रोसड़ा में लगातार दो घंटे तक रहा एस एच 55 जाम,प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने दिया आश्वासन उचित दर पर हीं मिलेगी खाद|

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।

* प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने दिया आश्वासन उचित दर पर हीं मिलेगी खाद|
समस्तीपुर:- रोसडा़  यूरिया खाद की किल्लत व कालाबाजारी से किसान परेशान हैं, जब खेत बोने का समय था तो बाजार से डीएपी गायब था अब यूरिया खाद के बगैर किसानों का गेहूं, मक्का समेत अन्य फसल बर्बाद हो रहे हैं |एक ओर जहां खाद बाजार से गायब हैं वहीं एकाध दूकान चोरी छिपे अधिक मूल्य पर यूरिया खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं |इन्हीं सबालों से परेशान किसानों ने बिहार राज्य किसान सभा अंचल रोसडा़ के बैनर तले  किसानों ने सड़क जाम आंदोलन किया l किसानों का प्रतिरोध मार्च स्थानीय सीपीआई कार्यालय से जुलूस की शक्ल में गगनभेदी नारे, खाद्य की कालाबाजारी पर रोक लगाओ, सरकारी दर से अधिक दाम वसूल करने वाले एजेंसी पर कार्रवाई करो, नारे लगाते हुए महावीर चौक एस एच 55 पर सड़क जाम कर एक प्रतिरोध सभा किया ।सभा की अध्यक्षता किसान सभा के  रामबाबू यादव ने किया । सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार कृषि  को जानबूझकर घाटे की सौदा बनाना चाहती है जिससे विवश होकर किसान खेती छोड़ दे और सरकार अपनी मंशा के अनुरूप कॉर्पोरेट के हाथों कृषि योग्य जमीन को सौंप दें |

सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते खाद की कम आपूर्ति कर जानबूझकर खेती को चौपट करने की साजिश हो रही है सड़क जाम लगभग 2 घंटे तक रहा, जिससे शहर में गाड़ीयों की लम्बी कतार लग गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचकर कालाबाजारी को रोकने और  सरकारी दर से अधिक पैसा वसूल करने वाले एजेंसी पर त्वरित जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया |

तत्पश्चात किसानों ने सड़क जाम खाली किया |मौके पर पूर्व मुखिया राम प्रकाश महतो, अंचल सचिव अनिल कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार महतो, अविनाश कुमार पिंटू, छात्र नेता गौरव शर्मा, मोहम्मद नवाब, रामचंद्र यादव, राम बाबू राऊत, रुमल यादव, सहदेव महतो, बैजू पासवान, राजकुमार साह, रमेश पासवान रामबदन ठाकुर, राकेश कुमार सिंह, लाल बहादुर पासवान, मोहम्मद निसार, संतोष कुमार ,मोहम्मद मुर्तजा ,लक्ष्मण पासवान, अमरनाथ भारती ,घनश्याम राउत, अजब लाल महतो,अमरनाथ भारती सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *