एसएच 88 मार्ग कई घंटे तक यातायात ठप होने के कारण राहगीरों को हुई परेशानी।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट ।

समस्तीपुर एसएच  88  रोसड़ा सिंधिया मार्ग कई घंटे तक  यातायात ठप होने के कारण राहगीरों को हुई परेशानी।
बता दें कि हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा पंचायत के खराज गांव में जलजमाव की समस्या को लेकर लोगों ने हसनपुर बीडीओ को आवेदन दिया था ।पदाधिकारी की ओर से कोई पहल नहीं होने के पश्चात आज स्कूली छात्र छात्राओं और ग्रामीणों ने एस एच 88 को जाम कर बाधित कर दिया।
जामा स्थल पर उपस्थित लोगों का कहना था जलजमाव की समस्या कई सालों से है चुनाव के समय कई जनप्रतिनिधि वादे करके गया जलजमाव की समस्या को दूर करेंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब तक जलजमाव से निजात रहे हैं।

जाम की सूचना मिलते हैं हसनपुर वीडिओ  जय किशन और हसनपुर थाना के एएसआई विजय कुमार सिंह पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गए काफी मशक्कत के बाद जाम को समाप्त किया गया तथा जल निकासी के लिए सड़क निर्माण विभाग के कर्मी को बुलाकर जल निकासी अभिलंब करने का आश्वासन दिए इस दौरान ग्रामीण स्कूली छात्र छात्राओं ने जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *