शिक्षा समिति सचिव का गठन ,आपसी विवाद के कारण हुआ रद्द

सुभाष राम की रिपोर्ट:-

सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत टेकनमा उत्कर्मित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा समिति सचिव का गठन होना था आपसी विवाद के कारण कार्यवाही को स्थागित कर दिया गया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश झा के अध्यक्षता में ग्रामसभा में की आयोजन किया गया ग्राम शिक्षा समिति के बैठक में कई प्रतिनिधि शामिल हुए। परंतु आपसी विवाद के वजह से कई प्रतिनिधि एव वार्ड के जानताओं संतुष्ट नहीं हुआ।

उक्त बैठक में कई बिंदु पर चर्चा किया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि मैने सभी अभिवभक को पूर्व में सूचना भी दिए और शामिल भी हुआ परंतु आपसी विवाद के कारण इससे रद्द कर दिया गया है।

मौके पर उपस्थित रमेश चंद्र राणा, रामनाथ मंडल, मुकेश यादव, रंजीत राम, सुभाष कुमार राम, निरंजन कुमार राम,बिजली यादव, मोहमद कुदुष अनिल मंडल, बुजुर्ग सत्यनारायण यादव, मोहमद कलाम, अरविंद मंडल,बबलू राम,दिलीप यादव, मुकेश कुमार अरुण राम,मिथिलेश कुमार साह ,ब्रह्मदेव यादव, राजेंद्र सादा ज्योगेंद्र साह,उपेंद्र यादव, रंजीत यादव समेत कई अन्य लोगों उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *