बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर गांव में बास डीह जमीन को लेकर मारपीट की घटना बीते बुधवार को हुई थी। मालूम हो कि उक्त मामले को लेकर उक्त पंचायत के जनप्रतिनिधि समस्या को निष्पादन करने को लेकर एक महापंचायत किया। जिसमें उक्त पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार कुशवाहा, पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार झा समेत दर्जनों ग्रामीण उक्त गांव के मौजूद थे।
मालूम हो कि दुखा मुखिया करीब सौ वर्षों से अपने बासी डीह के जमीन पर रह रहे हैं। लेकिन उनके पड़ोसी चोरी चुपके उनके जमीन का पर्चा कटवा कर घर से बेदखल कर रहा है। मालूम हो कि दुखा मुखिया अपने बास डिह जमीन पर करीब 100 वर्षों से रह रहा है। उनके पड़ोसी डोमी मुखिया उक्त व्यक्ति का घर उखाड़ कर अपना घर निर्माण करना चाह रहे हैं। लेकिन उक्त गांव के करीब दर्जनों ग्रामीण दुखा मुखिया के पक्ष में घर को निर्माण करने के लिए एड़ी चोटी एक कर रहे हैं। जबकि दुखा मुखिया भूमिहीन है।
उक्त मामले में जनप्रतिनिधियों ने थाना अध्यक्ष से लेकर जिला पदाधिकारी तक ग्राम सभा का किए हुए आवेदन दिया गया। जिसमें स्थानीय पदाधिकारी अंचला अधिकारी समेत थाना अध्यक्ष संतोष कुमार घर निर्माण करने की बात कही है।
Leave a Reply