करीब एक सप्ताह से पचाठ गांव के समीप कटाव हो रहा है। वही कटाव होने से करीब 10 एकड़ जमीन कोसी के गर्भ में समा गया। मालूम हो कि बीते दिनों से तेलिहार पंचायत के ठाकुर टोला के समीप करीब 3 सप्ताह से कटाव हो रहा था, स्थानीय ग्रामीणों के आंदोलन के कारण उक्त स्थल पर कटाव निरोधक कार्य प्रारंभ हो गया तो उक्त स्थल पर कटाव रुक गई है। अब बलैठा पंचायत अंतर्गत नवटोलिया गांव से लेकर पचाठ बहियार में दो से 3 किसानों का खेत कोसी के गर्भ में समा गया।
वहीं किसानों ने बताया कि खेत में लगे गेहूं का फसल कटाव होने से बर्बाद हो चुका है। इस संबंध में सीपीआई के जिला सचिव रविंद्र यादव ने बताया कि करीब 1 सप्ताह से नवटोलिया गांव से लेकर पचाठ गांव कोसी कटाव कर रही है। यदि इस तरह का कटाव होगा तो दर्जनों किसान का खेत कोसी के गर्भ में समा जाएगा, नहीं तो फलढ फाइटिंग के द्वारा पचाठ गांव के समीप कार्य करवाया जा नहीं तो काफी परेशानी का सामना किसानों को करना पड़ेगा। वही तेलिहार पंचायत के ठाकुर टोला के समीप जो कटाव हो रही थी, उक्त स्थल पर कटाव विरोधी कार्य क्या जा रहा है।
Leave a Reply