अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ, पूर्वी चंपारण एवं जिला अंबेडकर कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण के तत्वधान में परम पूज्य बोधीसत्व, भारत रत्न, ज्ञान के प्रतीक, भारतीय संविधान के निर्माता, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 65 वीं महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम अंबेडकर भवन, मोतिहारी में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर किया गया। वहीं टॉप थर्टी के छात्र अजय कुमार द्वारा बाबा साहब का तैल्यचित्र प्रदान कर जिलाधिकारी को स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब दुनिया के अद्भुत और अनोखे व्यक्तित्व के धनी थे। बाबा साहब अपने तीन मूल मंत्र शिक्षा, संगठन एवं संघर्ष में पहला मंत्र शिक्षित बनने के लिए कहा। उक्त मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply