सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर: रवि की फसल बुवाई के दौरान खाद की किल्लत के कारण पूरे बिहार के किसान परेशानी से जूझ रहे हैं। सही ढंग से खाद की उपलब्धता नहीं होने की वजह से किसानों की फसल बुआई में देरी हो रही है। कार्य के लिए किसानों को लंबी लाइनें में लगानी पड़ रही है। बावजूद इसके उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
किसानों की समस्या को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के विभूतिपुर विधायक अजय कुमार एक दिवसीय धरना और अनशन पर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर बैठे । उन्होंने कहा कि जितनी मात्रा में किसानों को खाद पूरे प्रदेश में उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी। सरकार को उसकी सही ढंग से उपलब्धता नहीं करा पाए हैं और ना ही इस मामले को लेकर सही ढंग से जवाब ही दे रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों को जिन खादों की सबसे अधिक जरूरत है उसकी 400 रुपया प्रति बैग अधिक मूल्य लेकर कालाबजारी हो रही है। किसानों की इस समस्या को लेकर वो अकेले अनशन और धरना पर बैठने की घोषणा की थी लेकिन जैसे विधायक अजय कुमार समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे उनके समर्थक भी हैं।
Leave a Reply