दयानंद यादव की रिपोर्ट / भागलपुर ।
जगदीशपुर मधय विद्यालय जगदीशपुर में बाल अधिकार सप्ताह के समापन तथा विश्व बाल दिवस पर गो ब्लू थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम बाल संसद के प्रधानमंत्री तनिषा कुमारी को आज विद्यालय प्रधान के रूप में मनोनीत करते हुए विद्यालय संचालन प्रभार दिया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए तनिषा ने कहा कि इस विद्यालय में हम बच्चों को सभी अधिकार मिलता है जिससे हमारा विद्यालय बाल सुलभ विद्यालय है ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य है और हमें ही यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आने वाले समय में स्वास्थ्य , शिक्षा के साथ और बेहतर जीवन जी सकें । उन्हें ऐसे सभी अधिकार मिले जिससे वे आने वाले जीवन में स्वस्थ और शिक्षित संसार का हिस्सा बन सके । इस अवसर शिक्षक वासुदेव , राजीव , बिन्दु , कल्पना , कौशिल्या , पुष्पलता , मिनाक्षी , नाहिदा के साथ बच्चे कृति , श्रेया , सुजल , आरोही , नीतिश सहित विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे ।
Leave a Reply