मद्य निषेध पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर छापेमारी की गई, लोगों में मची अफरा तफरी।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन एवं बेलदौर नगर पंचायत में खगड़िया अधीक्षक मद्य निषेध पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर छापामारी की गई। वही छापामारी के दौरान 8 लीटर देसी चूल्हिया शराब बरामद किया।मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है बिहार नशा मुक्त हो शराब मुक्त बिहार हो लेकिन शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही बिहार सरकार ने कहा था कि बिहार के सभी जिले में आदेश जारी किया गया और शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाए हर थानेदार को विशेष नजर रखने के लिए कहा गया।

लेकिन खगड़िया मध निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगह शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है।उसी आलोक में खगड़िया मध निषेध विभाग के द्वारा छापामारी की गई। वही छापामारी करने के दौरान कुर्बन पंचायत के वार्ड 7 सठमा गांव निवासी स्वर्गीय द्वारकी राम के 35 वर्षीय पुत्र राजेश राम के घर से एवं कुर्बन पंचायत के महदीपुर बासा वार्ड 7 शंकर सिंह के घर मे एवं बेलदौर बाजार के इंडियन एटीएम के पीछे छापामारी की गई । बेलदौर एटीएम के पीछे जब मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी पहुंचे तो बैरंग वापस लौट कर आए। लेकिन उक्त जगह के ग्रामीणों का कहना है कि मद्य निषेध के पदाधिकारी समेत कर्मी बार-बार हम लोगों के घर में शराब खोजने पहुंचते हैं तो हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वही शुक्रवार को उक्त स्थल पर जब छापामारी की गई तो एक भी शराब का पाउच नहीं मिला। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त मामले में एलटीएस पदाधिकारी विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 2 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें कुर्बन पंचायत से करीब 8 लीटर देसी शराब बरामद किया आगे उन्होंने बताया कि जब बेलदौर एटीएम के पीछे छापामारी की गई तो कुछ भी बरामद नहीं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *