वाहन किराया को लेकर समाजसेवी का आमरण अनशन।

राजकमल कुमार रिपोर्ट।

भाड़ा नियंत्रण को लेकर स्थानीय समाजसेवी सह आरटीआई कार्यकर्ता ओमप्रकाश क्रांति ने अपने सहयोगी के साथ आमरण  अनशन पर काली अस्थान के समीप बैठ गया है। मालूम हो कि बस चालकों के द्वारा यात्रियों के साथ भाड़ा मैं बढ़ोतरी रहने के कारण तू तू मैं मैं की घटना होती रहती है। जबकि भाड़ा नियंत्रण को लेकर जिला पदाधिकारी ने किलोमीटर पर भाड़ा निर्धारित कर दिए।

लेकिन बस मालिक समेत चालकों के द्वारा यात्रियों के साथ करीब 50 किलोमीटर दूरी सफर करने में करीब सौ रुपए से अधिक ले रहा है। जबकि बेलदौर से आलमनगर बस स्टैंड का दूरी करीब 15 किलोमीटर बताया जाता है, बस चालकों के द्वारा यात्रियों से दोगुनी रुपया लिया जाता है। जबकि जिला पदाधिकारी ने हर बस स्टैंड पर भाड़ा का साइन बोर्ड लगा दिया है। लेकिन बस चालकों के द्वारा उक्त साइन बोर्ड को फाड़ कर हटा दिया गया। जिस कारण स्थानीय समाजसेवी सह आरटीआई कार्यकर्ता ओमप्रकाश क्रांति, सेवानिवृत्त शिक्षक 80 वर्षीय वासुदेव दास एवं 65 वर्षीय फारुख मंसूरी ने आमरण अनशन पर बैठ गया है।

वही समाजसेवी ओमप्रकाश क्रांति का कहना है कि जब तक भाड़ा में नियंत्रण नहीं होगी तो तब तक मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा। यदि वरीय पदाधिकारी उक्त मामले में गंभीरता से नहीं लेंगे तो आए दिन हम आत्महत्या दाह करने पर उतर जाएंगे, कारण यह है कि बस चालक यात्रियों के साथ भाड़ा वसूली करने में हर वक्त तू तू मैं मैं करते रहता है। मौके पर ग्रामीण राजेश कुमार, नवीन कुमार साह, गौरव कुमार, दिवाकर महतो, रंजन कुमार, प्रकाश साह, कानूनी सलाहकार नवल किशोर भगत समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *