राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया वैश्विक महामारी कोरोना ने विद्यालय के पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर दे दिया है। विद्यालय में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं ना ही छात्र-छात्राएं की उपस्थिति होती है। जिस कारण शिक्षक विद्यालय में लेट हो कर जाते हैं, हाजिरी बनाकर बेरंग घर वापस लौट जाते हैं। इसी कड़ी में कंजरी पंचायत के बलुवा मुसहरी जो गर्रा मुसहरी अवस्थित से सटे चल रहा है। उक्त विद्यालय में समय होने के बावजूद भी एक भी शिक्षक ना ही शिक्षिका नजर आए ना ही छात्र-छात्राएं।
वही करीब 11:30 बजे एचएम निर्मला कुमारी झोला लेकर कछुआ के चाल में आ रही थी। वही कंजरी पंचायत के ही कन्या मध्य विद्यालय मैं नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 484 बताया जा रहा है। लेकिन उक्त विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति मात्र 39, करीब 12 बजे तक में शिक्षक शिक्षिकाएं अपना हाजिरी तक नहीं बनाए थे। जब पत्रकार की टीम उक्त विद्यालय पहुंचा तो विद्यालय के एचएम उषा देवी पत्रकार को देखकर भड़क उठे। उक्त विद्यालय में दो शिक्षिका एचएम उषा देवी सहायक शिक्षिका सोनी कुमारी भारती अपने क्लास में बच्चे को पढ़ा रहे थे।
जब सात वर्ग के छात्र छात्राओं से जिला पदाधिकारी का नाम एवं बिहार के मुख्यमंत्री का नाम पूछा गया तो नाम बताने से इंकार कर गए। वही वीरा घाट मुसहरी सिर्फ शिक्षक एवं शिक्षिका आपस में बैठकर गप मार रहे थे। जब स्थानीय बी ई ओ अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जो जो विद्यालय बंद पाया गया है, उक्त विद्यालय के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
Leave a Reply