समस्तीपुर/ रोसड़ा :- सफाई कर्मी के साथ हुई घटना की जानकारी पर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचे रोसडा़ प्रखंड के पांचो पुर सफाई कर्मी के पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का दिया भरोसा। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार तक पर साधा निशाना वही पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक मदद करने की कही बात पत्रकारों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कोई भी बड़ी ताकत होगी पप्पू यादव न्याय दिलाएगा वही पत्रकारों पर हुए मामला दर्ज पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पप्पू यादव ने दोषी पुलिस पदाधिकारी व लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बताते चलें कि बीते दिनों रोसडा़ नगर परिषद के सफाई कर्मी राम सेवक राम अपनी लंबित वेतन की मांग को लेकर रोसडा़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के पास पहुंचे थे जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हुई इस मामले को लेकर रोसडा़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया रोसडा़ पुलिस ने आरोपी राम सेवक राम को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई वह इलाज के दौरान उसके हुई मौत इस मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने रोसडा़ थाना परिसर में तोड़फोड़ की थी।
जिसमें रोसडा़ पुलिस के द्वारा तीन पत्रकार सहित 72 लोगों को नामजद व 400 से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है सफाई कर्मी के पीड़ित परिवार से मिलने लगातार जनप्रतिनिधि व नेता पहुंच रहे वही आज पप्पू यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे व न्याय दिलाने का दिया भरोसा
Leave a Reply