जिला स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई,16 विद्यालय के कुल 510 छात्र- छात्राओं ने लिया भाग।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 16 विद्यालय एवं प्राइवेट कोचिंग में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत केंद्र सरकार के एनसीईआरटी सीबीएसई अब बच्चों के शिक्षा स्तर जांचने के लिए प्रखंड क्षेत्र के 16 विद्यालय प्राइवेट संस्था से 510 छात्र-छात्राओं ने भाग लिए। मालूम हो कि केंद्र सरकार के द्वारा स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई की हालात जानने को लेकर जिला स्तर पर नेशनल अचीवमेंट खगड़िया के मुहिम के तहत जिला स्तरीय टीम गठित कर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की गई ।

वहीं प्रखंड मध्य विघालय डोमन साह बासा के विद्यालय के अवसर पर मनोज कुमार ओझा की उपस्थिति में बच्चों से परीक्षा ले रहे थे। उन्होंने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे राष्ट्रीय स्तर की स्टडी है जिसमें देश की शिक्षा व्यवस्था की परत की जाती है। उसमें बच्चे स्कूल की अलग से कोई बुकिंग नहीं होती है। यह ओवरऑल सर्वे होता है हर 3 साल में केंद्र सरकार के द्वारा यह सर्वे कराया जाता है। वहीं केंद्र और राज्य सरकार के स्कूलों सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और निजी स्कूलों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे का आयोजन किया जाता है, सर्वे में 3 वर्ग से 8 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया है। वही बच्चों के मैथ साइंस एवं जनरल नॉलेज तथा सोशल साइंस इंग्लिश का टेस्ट होता है। एन ए एस के लिए स्कूलों में सर्वे टीम भेजी जिसमें एक ऑब्जर्वर और फील्ड इनवेस्टिगेटर शामिल होता है।

वही इस सर्वे में अचीवमेंट टेस्ट और प्यूपिल क्वेश्चनेयर दिए जाएंगे वही हर क्लास इबैंक स्टैंडर्ड साइज 30 स्टूडेंट होगी वही ओएमआर शीट पर आंसर देना होगा वही स्टूडेंट एमारसिस भरने में फिल्ड इन्वेस्टिगेटर मदद भी कर रहे थे। वही बेलदौर के सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय आदर्श मध्य विद्यालय एवं रुकमणी गुप्त विद्यालय साथ ही गांधी इंटर विद्यालय सहित प्रथम क्षेत्रों के शोले विद्यालय एवं 1 प्राइवेट विद्यालय में बच्चे की गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई की हालत जाने को लेकर एग्जाम लिया जा रहा था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *