दीपावली काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक ।

राजकमल कुमार/ खगड़िया

आदर्श थाना बेलदौर में गुरुवार को दीपावली काली पूजा छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने की। बैठक में काली पूजा मनाने की समीक्षा के साथ साथ सभी पर्व शांति और सौहार्द में मनाने के अपील किया गया है। इस संबंध में सीओ सुबोध कुमार ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार कम आवाज के पटाखा 8 से 10 के बीच पटाका छोड़ा जाएगा।

उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को पटाखा बेचने एवं पटाखा जलाने वाले पर व्यापक निगरानी रखने को भी आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पटाखा की बिक्री एवं जलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हर हाल में पालन की जाए। ऐसा नहीं करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बस स्टैंड चौक के समीप काली पूजा की प्रतिमा बैठाई जाती है। जिसको लेकर नवयुवको के द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है।

जबकि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पनसलवा, मुराशि, बोबील, सकरोहर समेत प्रखंड मुख्यालय में मेला का आयोजन होता है। आगे उन्होंने बताया कि शराब पीयकर, चोर उचक्के पर पैनी नजर बनावे ताकि मेला में भगदड़ करने वाले युवकों के ऊपर कार्यवाही की जा सके। वही छठ घाटों का साफ सफाई की जाए ताकि छठ करने वाली महिलाओं को कोई किसी भी तरह का परेशानी ना हो। मौके पर एसआई जयप्रकाश सिंह, राजीव कुमार, गौतम कुमार, लाल बिहारी यादव, इतमादी मुखिया हिटलर शर्मा, कुर्बान मुखिया रजनीकांत राहुल, कंजरी मुखिया चंपा देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सकरोहर नीतीश कुमार, विनय सिंह, सरपंच दुलारचंद सहनी, इंदु शेखर झा, लीला देवी समेत जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *