सह वाई तुफान ने प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में पानी फेर दिया। मालूम हो कि बीते रविवार से लगातार झमाझम बारिश होने के कारण चुनाव प्रचार प्रसार में प्रत्याशियों को परेशानी का सामना भुगतना पड़ रहा है। बताते चलें कि प्रत्याशी हाफ पेंट, टी-शर्ट, चीटर एवं छाता का प्रयोग कर चुनाव प्रचार प्रसार में लगा हुआ है। लेकिन इंद्र भगवान ने झमाझम बारिश ने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में पानी फेर दिया। वही प्रचार प्रसार करने के दौरान ग्रामीणों को ठंड महसूस हो रहा है। लेकिन महिला प्रत्याशी झमाझम बारिश में भी अपने-अपने क्षेत्रों में चढ बढ़कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं और अपने और मतदाताओं को लुभा रहे हैं।
वही बारिश हो जाने के कारण निचले इलाके में बारिश का पानी जमा हो चुका है। जिस कारण प्रत्याशियों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में सड़क पर कीचड़ हो गया, उक्त किचर पार करके प्रत्याशी अपने मतदाताओं को अपने और करने में लगे हुए। वही बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में आगामी 24 अक्टूबर को चुनाव होने वाला है। जिसको लेकर युद्ध स्तर पर प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।
Leave a Reply