निशा सिंह की रिपोर्ट।
दुर्गापुर: देश में दुर्गा पूजा को लेकर बंगाल कई मायनों में खास रहा है। यहां पर नवरात्र के दौरान कई खास पूजा विधि के द्वारा मां दुर्गा की उपासना की जाती है। नवरात्रि खत्म होने के बाद भी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में दुर्गा पूजा के पंडाल को देखने के लिए काफी भीड़ जुटी दिखाई दी। हालांकि महामारी के वजह से पिछले साल की तरह इस साल भी पंडाल के सजावट को काफी साधारण रखा गया। फिर भी लोगों में पंडाल को देखने के लिए काफी उत्साह देखा गया। अधिकांश लोग मास्क पहने तो नजर आए लेकिन सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते नजर नहीं आए। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार के कोविड-19 के मद्देनजर जारी दिशा निर्देश के अनुसार कई जगहों पर को छूट दी गई है।
बंगाल में होने वाले दुर्गा पूजा कई मायनों में खास होता है दूरदराज से बड़ी संख्या में लोग यह की पूजा में शामिल होते हैं वह इस बार कोविड-19 को लेकर जारी दिशानिर्देश के तहत कई जगहों पर होने वाले कई कार्यक्रम व पंडाल पर रोक लगाया गया था। नवरात्र आते हैं यहां विभिन्न जगहों पर तैयारी की जाती है
Leave a Reply