मछली मारने को लेकर दो पक्ष में हुआ विवाद ,पुलिस बल पर हुआ पथराव।

बिथान  थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग में  मछली मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस बल वहाँ पहुँचे तो पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। पथराव भी किया।कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना के संबंध में स० अ० नि० भोगेंदर यादव ने थाना में आवेदन दिया और बताया कि थाना को सूचना मिला कि सलाह बुजुर्ग स्थित कोरनी बहाव में मछली मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा है इसी को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु स० अ० नि०  संजीव कुमार स० अ० नि०  राकेश पासवान सहित पुलिस बल बोलेरो गाड़ी से सलाह बुजुर्ग स्थित कोरनी बहाव के पास शाम में पहुंचा जैसे ही पुलिस पहुंची तो देखता है दोनों पक्षों में झगड़ा हो रहा था । पुलिस मामला शांत करने के लिए नजदीक पहुंचे तो वहां उपस्थित उपद्रवियों ने पुलिस के साथ गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की करने लगा जब पुलिस समझाने बुझाने कोशिश की तो उपद्रवी तत्व पुलिस पर पथराव करने लगे जिससे स० अ० नि० राकेश पासवान स० अ० नि० संजीव कुमार सिपाही बृजनंदन सिंह सिपाही राम नारायण पासवान सिपाही राज किशोर सिंह जख्मी हो गया और बालेश्वर यादव अपने घर पर चढ़कर फायरिंग करने लगा। सभी जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिथान मे कराया गया।

आवेदन में हरे किशुन यादव, राम सिंह यादव, बालेश्वर यादव, जय जय राम यादव,बैजनाथ यादव, मनोज यादव, जितेंद्र यादव, अनिल यादव, एवं अन्य 50 लोगों के विरुद्ध नामजद आवेदन दिया गया  वही थानाध्यक्ष मो०खुशबुद्दीन ने बताया कि हरे किशुन यादव व राम सिंह यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *