विद्यालय के रास्ते में कमर भर दलदल छात्रों ने विद्यालय जाना किया बंद। ऐजनी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एवं मदरसा के 500 छात्रों को है परेशानी।

बलवंत चौधरी(सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम)
   (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के ऐजनी पंचायत के दो विद्यालय जाने के रास्ते में कमर भर दलदल महीनों से जमे रहने के कारण छात्रों ने विद्यालय जाना बंद कर दिया है। शिक्षक किसी तरह विद्यालय पहुंच हाजिरी बना समय काटने को मजबूर हैं।
 इस संदर्भ में प्राथमिक विद्यालय ऐजनी पंचायत भवन एवं सरकारी मदरसा में पढ़ने वाले छात्र एवं उनके अभिभावक सुल्तान अहमद, गंगा यादव,शफी आलम, जावेद,सैफ अली, जवाहर, आलम,नवाज शरीफ आदि ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय एवं मदरसा एक जगह ही है। दोनों विद्यालय में 500 से ज्यादा छात्र पढ़ने जाते हैं। पंचायत भवन से विद्यालय जाने वाली सड़क कच्ची है।

विद्यालय की चारदीवारी से एक सौ मीटर पहले तक निचली जमीन है। जिसमें विगत छह माह से जल जमाव था। जो अब दलदल में तब्दील हो गया है। कमर भर दलदल रहने और उसमें फस कर डूब जाने के डर से छात्र विद्यालय नहीं जा रहे हैं। इधर विद्यालय भी खुला है लेकिन सिर्फ शिक्षक ही विद्यालय पहुंच पाते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार विद्यालय जाने वाली सड़क को ढलाई कर आवागमन लाइक बनाने का गुहार लगाया गया। अब बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई है। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मदरसा के प्रधानाध्यापक का कहना है कि कई बार पंचायत से प्रशासन तक को इस समस्या से अवगत कराया गया है। पंचायत चुनाव में यहां मतदान केंद्र भी बनाया गया है। जहां मतदान कर्मी नहीं आ सकते हैं मतदाताओं के आने की बात ही दूर है। ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से छात्र हित में प्रखंड प्रशासन से संपर्क कर विद्यालय जाने आने लायक सड़क बनवाने की मांग की है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *