बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 निवासी स्वर्गीय मनोहर साह के 55 वर्षीय पत्नी मंजू देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि रविवार को करीब 7:30 बजे सुबह में दूसरे पक्ष के व्यक्ति सड़क से सटे मकई को बिछाकर सूखने के लिए दिया था। वही सूचक का बकरी अपने से रस्सी खोलकर उक्त व्यक्ति का मकई खाने लगा। इसी पर आक्रोश होकर 55 वर्षीय महेंद्र साह, 45 वर्षीय सुनीता देवी, 18 वर्षीय चंदन कुमार, 30 वर्षीय आरती कुमारी, 25 वर्षीय आशा देवी, 23 वर्षीय वर्षा देवी बाय जबरदस्ती दरवाजे पर चढ़कर, गाली गलौज करते हुए, लाठी डंडे के सहारे से मारपीट करने लगा।
वही मारपीट के दौरान 55 वर्षीय मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए बेलदौर पीएचसी लाए। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे छुट्टी दे दिया।
इस संबंध में सूचक मंजू देवी ने बताया कि उक्त परिवार दबंग परिवर्ती के बताए जा रहे हैं, मेरे साथ छोटी-छोटी बात को लेकर उक्त व्यक्ति के परिजन मारपीट पर उतारू हो जाता है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply