प्रखंड क्षेत्र में बारिश होने से कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि होने लगा। वही जल स्तर में उतार चढ़ाव होने के कारण निचले इलाके में बाढ का पानी प्रवेश कर चुका है। मालूम हो कि इतमादि पंचायत के गांधीनगर गांव चारों तरफ के पानी से घिरा हुआ है। उक्त गांव के ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही गांधीनगर इतमादि के प्राथमिक विद्यालय कोसी के गर्भ में पुराना भवन समा चुका है। उक्त गांव के ग्रामीणों को तेज कथा होने के कारण चिंता सता रहे हैं।
वही पंचायत के मुखिया हिटलर शर्मा ने बताया कि विद्यालय कटाव होने के लिए मात्र 10 से 15 कदम बचा हुआ है। लेकिन उक्त विद्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, और विद्यालय में पठन-पाठन पूर्ण तरह से बंद है। वही शिक्षक आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस कारण शिक्षक विद्यालय जाने से कतरा रहे हैं।
वही वरुण गांव के समीप जमीन दारी बांध पर खतरा फिर से मर्डराने लगा है। वही कुर्वन पंचायत के बघरा,भोजूटोल वासा,दंदरोजा,दिघोन पंचायत के महदी पुर वासा,सोन्डीहा वासा,थलाहा, कंजरी पंचायत के पश्चिमी पार कंजरी में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। उक्त गांव के ग्रामीण का कहना है कि स्थानीय प्रशासन बाढ़ क्षेत्र का दौरा नहीं किए हैं, नाही बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों से सुधी तक लेने नहीं पहुंचे हैं। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
Leave a Reply