स्वास्थ्य विभाग पटना के द्वारा बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 6 लाख रुपए की लागत से एक्सरे मशीन लगाया गया, जो एक्स रे मशीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में शोभा का वस्तु बना हुआ है। मालूम हो कि उक्त एक्सरे मशीन कार्यपालक निदेशक पटना के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में गरीब गुरबों के लिए एक्सरे मशीन लगाया गया जो एक्सरे मशीन से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को दोहन शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा ने बताया कि बिजली विभाग के नकारात्मक रवैया के कारण ग्रामीणों को एक्सरे की सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। जिस कारण ग्रामीणों को एक्सरे करवाने के लिए भटकना पड़ता है।
आगे उन्होंने बताया कि उक्त एक्सरे मशीन एलएंजेस कंपनी का लगाया गया है। उक्त मशीन को बिजली पूर्ण तरह से नहीं मिलने के कारण एक्स-रे कार्य ठप है। वही प्रत्येक दिन एक्सरे टेक्नीशियन सिर्फ 75 किलोमीटर दूरी का सफर करके, एक्सरे मशीन को देखरेख करने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन बिजली अभाव के कारण एक्सरे नहीं हो पा रहा है।
Leave a Reply