प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति की बैठक आयोजित।

बलवंत चौधरी( सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम) 

 (बेगूसराय) :  छौड़ाही प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार समिति की बैठक प्रखंड आत्मा अध्यक्ष रामनरेश आजाद के अध्यक्षता में आयोजित हुई। किसान सलाहकार समिति के सदस्यों ने कई प्रस्ताव पारित किए। जिनमें किसान भवन का रंगाई पुताई, आत्मा योजना द्वारा संचालित ग्रुप का गठन करने संबंधी जानकारी सदस्यों को दी गई। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कुणाल कृष्ण ने बताया कि महिला खाद्य सुरक्षा समूह, सब्जी उत्पादक किसान संगठन ग्रुप का गठन किया जा रहा है।
 बताया कि नारायणपीपड़ पंचायत में एक महिला मशरूम उत्पादक तथा दूसरा सब्जी उत्पादक ग्रुप का गठन किया गया है। कृषि समन्वयक पवन कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रखंड अंतर्गत कृषि कल्याण अभियान फेज 3 में राजस्व ग्राम नारायणपीपड़ पंचायत में पनसल्ला एवं शाहपुर पंचायत में मिल्की राजस्व ग्राम का चयन किया गया है। यहां पर ग्रुप के माध्यम से कस्टम हायरिंग केंद्र प्रस्तावित है। ग्रुप के माध्यम से यहां के किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र मुहैया कराई जाएगी।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम किशोर शर्मा ने किसानों एवं अन्य प्रतिनिधियों को आत्मा योजना के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर किसान सलाहकार समिति सदस्य संगीता  देवी,  सुनीता देवी ,साकेत कुमार, विनोद कुमार, रामनंदन यादव, ओम किशोर राय किसान सलाहकार अनीस कुुमार, विजय सिंह गुड्डू, विजय रजक, अमरेंद्र कुमार, सुनील कुमार मेहता आदि सदस्य मौजूद थेे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *