केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर के भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिये जायेंगे।
नित्यानन्द राय समस्तीपुर के गंगापुर मे आयोजित राशन बैग वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत नवंबर तक लोगों को निःशुल्क अनाज दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना में परिवार के हर आदमी को 5-5 किलोग्राम गेहूं या चावल प्रतिमाह दिये जायेंगे।
मंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल मे प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना लागू करना एक क्रांतिकारी कदम है। इससे गरीबो को काफी मदद मिलेगी।
Leave a Reply