कोरोना का तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 8 जगहों पर वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में करीब 1460 व्यक्ति वैक्सीन लिए। मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के द्वारा बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मुरली गांव, महदीपुर वासा, डोमी वासा, हल्का वासा, पनसलवा, बिन टोली गवाह, बांके सिंह वासा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में कोरोना वैक्सीन नेशन का शिविर आयोजन किया गया ।
उक्त शिविर में प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे, जहां कोरोना वैक्सीन लिए। मालूम हो कि मुरली गांव में करीब एक सौ, महदीपुर वासा में 150, डोमी वासा में 330, हल्का वासा में 110, पनसलवा गांव में 180, बिंदोली गवास 240, बांके सिंह वासा में 260 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्लौर में करीब 90 ग्रामीण वैक्सीन लिए। वही उक्त शिविर में करीब 32 स्वास्थ्य कर्मी एवं चार कुरियर को लगाया गया।
वही स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा ग्रामीणों को बताया कि वैक्सीन लेने के बाद करीब आधे घंटे तक बैठने को सलाह दिए। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा ने बताया कि तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना वैक्सीन में तेजी आई है। वही मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कुल आठ जगहों पर वैक्सीनेशन के शिविर का आयोजन किया गया, उक्त शिविर में करीब 1460 व्यक्ति वैक्सीन लिए।
Leave a Reply