जल निकासी नहीं होने के कारण वार्ड नंबर 16 में बारिश का पानी जमा हो जाने से सरकर बदबू दे रहा है। वही जंगली जीव ग्रामीण के घर में प्रवेश कर जाता है, जिससे ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 16 के ग्रामीण वार्ड सदस्य विलास शर्मा, संतोष कुमार, सुबोध शर्मा, प्रकाश कुमार, राहुल कुमार, शिवम कुमार, रानी देवी, सुजो शर्मा, रमेश शर्मा, अशोक शर्मा समिति 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जल निकासी करने की मांग की है। मालूम हो कि बेलदौर से पीरनगरा जानेवाली पथ जब से निर्माण हुआ है तब से हल्की बारिश होने के बावजूद हम लोगों के घर के आगे बारिश का पानी जमा हो जाता है।
जिस कारण आवाजाही करने में परेशानी का सामना भुगतना पड़ रहा है। उक्त वार्ड में बारिश का पानी करीब घुठना भर रहने के कारण आवाजाही करने में काफी परेशानी उठाना पड़ता है। वह पानी सरकर बदबू दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वरीय पदाधिकारी जब तक हम लोगों का जल निकासी का कोई उपाय नहीं सोचेंगे तो आए दिन सड़क पर उतर सकते हैं।
Leave a Reply