अत्यंत कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर रोसड़ा :-विगत 14 जुलाई के शाम सिंघिया थाना के बारा चौक पर सीएसपी कर्मी नीतीश कुमार पिता जय जय राय को तीन अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर:₹ 2.33लाख लूट लिया। इस संबंध में सिंघिया थाना कांड संख्या 116 /21 दिनांक 15 जुलाई को धारा 302/ 394/ 34 एवं आर्म्स एक्ट दर्ज की गई। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को दी गई। पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना अध्यक्ष सिंघिया कृष्णकांत मंडल थाना अध्यक्ष हसनपुर पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार को शामिल कर इस कांड के उद्भेदन के लिए सघन रूप से सिंघिया हसनपुर विथान एवं कुशेश्वर थाना क्षेत्र में वृहत रूप से छापेमारी किया गया। इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सुनील पंडित ( 21 ) पिता बुटेला पंडित ग्राम बारा थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर, नित्यानंद पंडित ( 21 ) पिता सूर्यनारायण पंडित झझरा वार्ड नंबर 12 थाना कुशेश्वर स्थान जिला दरभंगा को दिन में गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अपराधी अविनाश यादव पिता जगदीश यादव झझरा वार्ड 12 राकेश यादव पिता रामबालक यादव पुष्करवा दोनों थाना कुशेश्वरस्थान तिलकेश्वर ओपी जिला दरभंगा की गिरफ्तारी के लिए युद्ध स्तर छापेमारी की जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर जानकारी देते हुए कहा कि अविनाश कुमार यादव द्वारा घटना में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल एवं घटना के समय उपयोग में लाया गया दो मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। बता दें कि गत 14 जुलाई को राजकुमार पूर्वे अधिकृत सीएसपी कर्मी नीतीश कुमार राय सिंधिया मुख्य शाखा से शाम के लगभग 4:00 बजे रुपया लेकर अपने सीएसपी बारा चौक जा रहा था।इसी दौरान आरडीपीएस विद्यालय जाने वाली सड़क के सामने तीन अज्ञात अपराधी गोली मारकर रुपयों को ले फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अपराधी को ढूंढने में लग गए । दो अपराधी गिरफ्तार किए गए तथा दो अपराधी का तलाश जारी है
Leave a Reply