कमलेश कुमार की रिपोर्ट।
बेगूसराय में दूध कम देने के लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग की गई । इस घटना में एक पक्ष के दो लोग जबकि दूसरे पक्ष के एक महिला को गोली लगी है। पूरी घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव की है । बताया जाता है कि चांदपुरा निवासी संदीप कुमार गांव के ही सुधीर सिंह से दूध लेता था दूध को कम देने को लेकर शिकायत किया गया और जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि सुधीर सिंह के तरफ से फायरिंग की गई जिसमें संदीप सिंह को दो गोली जबकि उसके भाई मिट्ठू को हाथ में गोली लगी है । वहीं दूसरी ओर संदीप सिंह के तरफ से भी फायरिंग की गई जिसमें सुधीर सिंह की 30 वर्षीय बेटी सोनाली कुमारी को पैर में गोली लगी है ।घटना के बाद तीनों घायल को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटना की सूचना पर सदर डीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से 6 -7लोगों को हिरासत में लिया है इसके साथ ही पुलिस ने तीन पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस गांव में कैम्प कर रही है । गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है । संदीप कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय से पटना रेफर कर दिया गया है।
Leave a Reply