गढ़पुरा: पीएचसी में लगाया गया ओआरएस-जिंक कार्नर।

वंदना कुमारी की रिपोर्ट।
गढ़पुरा (बेगूसराय): गढ़पुरा पी एच सी में ओआरएस एव जिंक कॉर्नर का बीएचएम मो० इमरान, बिटीओ पिरामल स्वास्थ्य के मेराज हसन एवं बीएम सज्जन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया ।
स्वास्थ्य प्रबन्धक ने बताया कि इस क्षेत्र में बहुत सारे पांच साल तक के बच्चे डायरिया की वजह से दम तोड़ देते हैं। ओआरएस का घोल व जिंक की गोलियां डायरिया ग्रस्त बच्चों को लिए संजीवनी का काम करती हैं। उक्त बातें डायरिया कंट्रोल पखवाड़ा के शुभारंभ पर कही। पखवाड़े का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया मौक़े ओर बिटीओ पिरामल फाउंमेराज मेराज हसन के द्वारा हाथ धोने के छः चरण का पर्दशन किया गया।

 

वहीं बीएचएम मो० इमरान ने बताया कि 15 जूलाई से 29 जुलाई तक पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा इसके लिए प्रखंड में 5 साल तक के हर बच्चो का सर्वे कर प्रत्येक बच्चो के घरों तक ओआरएस  तथा ज़रूरत पड़ने पे  जिंक की गोली गृह भ्रमण कर प्रत्येक घर पहुंचाने का लक्ष्य है। वही प्रखंड के सभी पंचायतों के स्वास्थ्य उप केंद्रों , टीकाकरण केन्द्रों, मोडल आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी जिंक एवं ओआरएस कार्नर बनाए जाने की तैयारी की गई है। मौके पर एएनएम  के द्वारा ओआरएस का घोल तैयार करने तथा अन्य सावधानियों जैसे हाथों की सफाई, ताजा पाका हुआ भोजन, घर आंगन की सफाई आदि की जानकारी दी।मौके पर बीएमएलई संतोष कुमार रिमझिम कुमारी एवं अन्य स्वस्थ्य कार्यकर्ता तथा ममता दीदी के अलावा अस्पताल के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *