पुराने पंचायत भवन परिसर बेलदौर में बारिश का पानी जमा हो जाने से कचरा सरकर बदबू दे रहा है। मालूम हो कि लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बेलदौर बाजार को पानी पानी कर दिया, साथ साथ पुराने पंचायत भवन परिसर में बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण ग्रामीणों के द्वारा फेंके गए कचरा सरकर बदबू दे रहा है। बताते चलें कि उक्त पंचायत भवन में बाजार के ग्रामीण कचरा फेंकने का काम करते हैं। प्रत्येक दिन उक्त स्थल पर कचरा फेंका जाता है जो सरकर बदबू दे रहा है। वही पुराने पंचायत भवन से सटे बिहार दक्षिण ग्रामीण बैंक हैं जहां ग्रामीणों को कचरा सरकर बदबू दे रहा है।
मालूम हो कि बेलदौर बाजार में प्रत्येक दिन नगर पंचायत की ओर से साफ सफाई मजदूर के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन उक्त मजदूर को पंचायत भवन में बिखरे कचरा नजर नहीं आ रहा है। इस संबंध में दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर बाजार के व्यक्ति अपने घर का कचरा फेंकते हैं। जब से नए पंचायत सरकार भवन बना है तब से पुराने पंचायत भवन कचरा फेंकने का जगह बना हुआ है। यदि इस पर स्थानीय प्रशासन अपना ध्यान आकृष्ट नहीं करेंगे तो आए दिन बीमारी से ग्रामीण जूझ सकते हैं। क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।
Leave a Reply