समस्तीपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शहर में हुए प्रॉपर्टी डीलर रिंकू चौधरी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है,प्रॉपर्टी डीलर रिंकू चौधरी हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में चार कुख्यात अपराधियों को हथियार और भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बता दे कि नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ले के गर्ल्स हाई स्कूल के निकट प्रॉपर्टी डीलर रिंकू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें प्रॉपर्टी डीलर की माँ के बयान पर 9 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।पूर्व से उपलब्ध साक्ष्यों सीसीटीवी फुटेज व वर्तमान में गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही थी।
इसके बाद लगातार गहन अनुसंधान एवं पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में शामिल सभी चारों सूटर की पहचान कर ली थी,जिसमें पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार शूटर के निशानदेही पर पुलिस ने 3 और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार चारो शूटरों का पूर्व में भी कई अपराधिक घटनाओं में शामिल होने का इतिहास रहा है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि जमीन की खरीद बिक्री में दो ग्रुप में आपसी वर्चस्व के कारण प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गई थी एवं अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया कि मृतक रिंकू चौधरी का भी पुराना आपराधिक इतिहास था।
Leave a Reply