गढ़पुरा: प्रखंड सभागार में बुधवार को विशेष मेगा कैंप का आयोजन को लेकर बीडीओ आफताब आलम की अध्यक्षता बैठक हुए बीडीओ ने पिछले कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की संमीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण में गति लाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोविड-19 के वैक्सीन टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। l उपस्थित लोगों को समझाया कि टीकाकरण के बाद किन्ही को अगर हल्का बुखार,पसीना आदि के लक्षण हो तो घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई से 18 प्लस के सभी को मुफ्त टीकाकरण महा अभियान का आयोजन किया जाएगा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बचाव के सख्त उपायों के साथ ही टीकाकरण में तेजी लाने पर जोर दिया।बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण बाला दिवाकर, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, जीविका के मृदुकान्त जी, बीसीएम रतन कुमार, बिटीओ पिरामल फाउंडेशन (पिरामल स्वास्थ्य) मेराज हसन, बीएम सज्जन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी, सभी जन वितरण प्रणाली के सभी विक्रेता एव अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामकृष्ण ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में ग्यारह स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा
*साथ आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 101 ही ग्राम वार्ता का आयोजन*
साथ ही महा अभियान को सफलता के लिए ग्राम वार्ता का आयोजन केंद्र संख्या 101 मौजी थानसिंह के ग्राम वार्ता में चर्चा के दौरान पिरामल फाउंडेशन के बीटीओ मेराज हसन ने कहा कि जनता की डर को दूर भगाना है। यह बताना है कि वैक्सीन लेने से कोई नुकसान नहीं है ये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है । जरा भी शंका हो तो 104 पर कॉल करें। सरकार ने इस नम्बर को जारी किया है। किन्हीं को कोई परेशानी हो तो उसे दूर किया जाएगा । इस दौरान मौजूद आंगनबाड़ी सेविका ने इस नम्बर पर लगाकर कॉल किया। तो इस नम्बर पर कॉल करके बात किये और संशय को दूर किया। पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ ने कहा कि जनता को ही बोलें की 104 नम्बर पर कॉल करके बात करें। ततपश्चात उपस्थित सभी लोगों के द्वारा टिकाकरण को सफल बनाने के लिए शपथ लिये गया जिसमें
में ,,,,,,,
संकल्प लेता /लेती हूँ कि मैंने स्वयं वैक्सीन लिया है और अपने परिवारजनों मित्रों को भी वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करुंगा/ करुँगी
* वैक्सीनेशन मेरी जिद है, यही सुरक्षा चक्र है, वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करना एक पवित्र कार्य है ।
आइए हम सब मिलकर वैक्सिनेशन के पवित्र कार्य के लिए जुटें, वैक्सीन प्रेरक बन सहयोग करें और वैक्सीनेशन महाभियान को सफल बनायें ।
का शपथ लिया गया। इस मौके पर मौजी थानसिंह गांव के पश्चिम तोला केंद्र संख्या 101 पर आंगनवाड़ी सेविका कुलवंती कुमारी सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे ।
Leave a Reply