सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के पंचायत भटोनि ग्राम भटपुरा वार्ड नंबर 05 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से जानता को नहीं मिल रहा है लाभ प्रशासनिक रवं जनप्रतिनिधि उदासीनता के कारण वार्ड 05 में एक भी नाली का निर्माण नहीं किया गया है। खास कर बारिश के पानी घर में घुस जाने से छती का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों को। ताजा मामला भटपुरा पंचायतों का है। जहां पर पड़ोसियों ने पानी बहने से रोक दिया तो कई घरों में पानी घुस गया।
कुछ सामान की छती ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है एनएच 107 कार्य चल रहा है जो कि घर के आगे से मिट्टी संवेदक के द्वारा कटाया गया उसके कारण से पानी आने का खतरा बढ़ गया है अब बरसात का मौसम आ गया है अब हम लोग के घर पर कभी भी नदी का पानी घर तक आ सकता है जिससे हम लोग के जान माल का खतरा बढ़ सकता है।
वही ग्रामीणों की माने तो एनएच 107 कार्य निर्माण को लेकर के जो मिट्टी कटा गया है उसको लेकर के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है ग्रामीणों ने बताया अगर इस पर कोई बढ़िया पदाधिकारी ध्यान नहीं दिया तो हम लोग आंदोलन करेंगे और एनएच 107 के कार्य को बाधित करेंगे
Leave a Reply