एनएच 107 के चौड़ाई करण को लेकर एनएच 107 से सटे मंदिरों को ग्रामीण एवं पदाधिकारियों के सहयोग से हस्तांतरित को लेकर बैठक की गई। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली गांव से सटे एनएच 107 के समीप कांमरिया शिव मंदिर एवं मुखिया इंद्रदेव यादव के घर के समीप मंदिरों को एनएच के पदाधिकारी, स्थानीय पदाधिकारी एवं गोगरी एसडीओ के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से हस्तांतरित किया जा रहा है। वही अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि माली पंचायत के ग्रामीण के द्वारा कांवरिया संघ के शिव मंदिर को हस्तांतरण करने हेतु आवेदन दिया था। उक्त आवेदन के आलोक में एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल, डीसीएलआर गोगरी राहुल कुमार, अंचलाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार सिंह, एनएचएम के पदाधिकारी पुनीत कुमार एवं राहुल कुमार के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई ।
उक बैठक यूनियन बैंक के सभागार कक्ष में ग्रामीण एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उक्त बैठक में कावड़िया संघ के शिव मंदिर को हस्तांतरण किया जाएगा जो एनएच 107 के चौड़ीकरण के जग में आते थे। वही माली पंचायत के मुखिया इंद्रदेव यादव के घर के समीप पड़ने वाले मंदिर को हस्तांतरित किया जाएगा। लेकिन इस मंदिर को हस्तांतरित करने के लिए ग्रामीण एवं पदाधिकारियों के साथ बातचीत का दौर जारी है। वही ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उस मंदिर को भी एनएच 107 के बगल में ही स्थापित किया जाएगा।
Leave a Reply