विश्व रक्तदान दिवस पर सिविल सर्जन के द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।

समस्तीपुर:सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त की दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2004 से हर वर्ष 14 जून को मनाये जाने वाले विश्व रक्तदान दिवस पर सदर अस्पताल के रेड क्रॉस बिल्डिंग पर बिहार यूथ फेडरेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्धाटन सिविल सर्जन डा० ऐ० के० गुप्ता, नोडल पदाधिकारी डा० हेमंत कुमार ने फीता काट कर किया. सिविल सर्जन ने कहा कि युवाओं के साथ महिलाओं द्वारा रक्तदान करने के लिए आगे आना बेहतर कदम है. उन्होंने तमाम रक्तदाता को विश्व रक्तदान दिवस पर बधाई दिया.मौके पर रक्तदान करने के बाद पत्रकार के सवालों का जबाब देते हुए चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में महिलाओं की कम भागीदारी को देखते हुए वे खुद पहले अपना रक्तदान की और फिर लोगों से खासकर महिलाओं से रक्तदान कर मरते को बचाने के लिए आगे आने की अपील की. पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए महिला नेत्री ने कहा कि अधिकारी, सामाजिक- राजनीतिक कार्यकर्ताओं को रक्तदान कर मिशाल पेश करना चाहिए.उन्होंने कहा कि नसीहत देने वाले आज बहुत लोग हैं लेकिन लागू करने वाले का आभाव है।

मौके पर रक्तदान के बाद बिहार युथ फेडरेशन के अध्यक्ष तमन्ना खान ने कहा कि जनहित के वास्ते शहादत तक देने वाला हमारा संगठन रहा है. हमलोग जरूरतमंदों को रक्तदान करने से लेकर हर स्तर का मदद करते रहे हैं. कोरोना काल में भी हमलोग कोविड हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से जरूरतमंदों को आक्सीजन सिलिंडर से लेकर दवा, सब्जी, भोज्य पदार्थ तक उपलब्ध कराते रहे हैं. उन्होंने रक्तदान को महादान की संज्ञा देते हुए रक्तदान के लिए लोगों को खासकर महिलाओं में जागरुकता अभियान चलाने की घोषणा की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *