समस्तीपुर समाहरणालय परिसर के गेट पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने जिले में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था, बिना पढ़ाए फीस मांग रहे स्कूल एवं कॉलेज के साथ-साथ पप्पू यादव की रिहाई की मांग के लिए जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि जिले में अस्पतालों की स्थिति काफी खराब है कोरोना काल में कई लोगों की मौत खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण ही हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान बिना पढ़ाई फीस की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, ”पढ़ाई नहीं तो फीस नहीं”। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कृषि को मनरेगा से जोड़ा जाए ताकि किसानों एवं मजदूरों को एक बराबर का लाभ मिल सके आखिर में उन्होंने कहा कि हमारे रैली का इन सभी के साथ मुख्य उदेशय से जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होगी तब तक पूरे प्रदेश में हर दिन हर समय विरोध प्रदर्शन होता रहेगा।
Leave a Reply