लड़की के पिता द्वारा झूठी गवाही नहीं देने पर लड़की को मिल रही तलाक की धमकी।

 

जमुई। राजनीति रसूखदार परिवार में अपनी लड़की की शादी करने वाले लड़की के पिता ने सोचा था कि मेरी बेटी का जीवन उस परिवार में सुखमय बीतेगा। परन्तु दबंग और राजनीति बाज परिवार के द्वारा गांव में राजनीति प्रतिद्वंदिता साधने के चक्कर में आज उसी नवविवाहिता का जीवन आज नर्क बना हुआ है। सिकंदरा थाना क्षेत्र के मरकामा गांव की नवविवाहिता लड़की एवं उसके परिवार वालों की दर्द भरी दास्तां से मानसिक प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का बड़ाI मामला सामने आया है

बीते 4 फरवरी 2020 को दरखा पंचायत के मुखिया मोहम्मद तालिब के छोटे भाई मोहम्मद जाहिद के साथ अलीगंज प्रखंड के मरकामा गांव निवासी मोहम्मद फैयाज की बेटी सोनी परवीन के साथ दोनों परिवार की रजामंदी से निकाह हुआ। निकाह कार्यक्रम के दौरान रिस्ते में लड़का पक्ष के मामा और लड़की के चाचा मोहम्मद महफूज की हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई। मो महफूज की मौत के उपरांत इस कांड में दरखा पंचायत के मुखिया एवं लड़के के भाई मोहम्मद तालिब के द्वारा पुराने राजनीतिक रंजिश के तहत मरकामा गांव के ही मोहम्मद अख्तर और मोहम्मद सफदर को नामजद अभियुक्त बनाते हुए केस कर दिया था। साथ ही इस मामले में लड़की के पिता मोहम्मद फैयाज को गवाह बना दिया। लड़का पक्ष की ओर से लड़की के पिता मो फैयाज पर यह दबाव बनाया जाने लगा कि नामजद दोनों आरोपी ने ही गोली चलाया है और ऐसा गवाही दो। लड़की के पिता मोहम्मद फैयाज के द्वारा झूठी गवाही देने से मना करने पर लड़की के ससुरालवालों द्वारा नवविवाहिता सोनी प्रवीण को प्रताड़ित करने का सिलसिला चालू हो गया। साथ ही लड़का पक्ष से लड़की के पिता मोहम्मद फैयाज को यह धमकी भी दी गई हमारे बताए अनुसार अगर गवाही नहीं देते हैं तो तुम्हारी बेटी को तलाक दे देंगे।

नवविवाहिता सोनी परवीन अपने दुख भरी दास्तां बताते हुए कहा कि ससुराल वालों से मुझे अपने पिता से मोटी रकम की दहेज लाने की मांग की जाती है साथ ही साथ बेवजह की मेरे साथ ससुराल वालों द्वारा मारपीट एवं प्रताड़ित भी किया जाता है। जिससे मैं बिल्कुल तंग हो गई हूं।
नवविवाहिता सोनी परवीन के पिता मोहम्मद फैयाज ने मीडिया के सामने अपनी दर्द भरी दास्तां बताते हुए कहा कि मरकामा गांव के ही रसूखदार परिवार में अपनी बेटी का निकाह करने पर सोचा कि मेरी बेटी का जीवन सुखी संपन्न रहेगा। लेकिन दबंग और राजनीति बाज ससुराल वालों द्वारा राजनीति के चक्कर में पढ़कर आज मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गई है। ससुराल बालों से लगातार मारपीट एवं प्रताड़ना को लेकर जमुई सीजीएम कोर्ट में केस दर्ज किया हूँ। लड़की के भाई मो महबूब ने कहा कि मेरी नवविवाहिता बहन के दबंग ससुराल वालों द्वारा मेरे परिवार जनों के साथ मारपीट की गई साथ ही साथ जान से मारने की धमकी भी दी जा रही जिसके डर से आज हम सभी परिवार गांव छोड़कर अलग-अलग छुपकर दिन बिता रहे हैं। सीजीएम कोर्ट में केस करने पर दबंग ससुराल वालों ने कोर्ट परिसर में आकर मेरे साथ मारपीट भी किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *