बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बिना लाइसेंस के आरा मशीन धड़ल्ले से चल रहा है। मालूम हो कि प्रति बाधित हरे वृक्ष की लकड़ी प्रखंड क्षेत्र में कटी जा रही है। मालूम हो कि लकड़ी के स्टॉप से संबंधित कोई भी कागजात आरा मिल मशीन मालिक को नहीं है। जिस कारण हरे वृक्ष काटकर मालामाल हो रहे हैं। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के चोढली गांव में तीन आरा मिल है, वही बलैठा पंचायत अंतर्गत तीन आरा मिल है,डुमरी पंचायत के पनसलवा गांव में दो अवेध आरा मिल चल रहा है, वही कंजरी पंचायत के रहिमपुर वासा में एक आरा मिल चल रहा। जहां हरे वृक्ष को काटकर हरियाली को समाप्त कर रहा है। बताते चलें कि हरे वृक्ष पुत्र से बढ़कर होता है। जबकि हरे वृक्ष राही मुसाफिर को गर्मी के मौसम में छाया देते हैं। तब पर भी वृक्ष कटने से रुक नहीं रहा। प्रखंड क्षेत्र में करीब आधे दर्जन से अधिक आरा मशीन चल रहा है। जिसमें वन विभाग के वरीय पदाधिकारी कौन में तेल लेकर सोए हुए हैं।
प्रखंड क्षेत्र में दो आरा मिल जो लाइसेंस धारी हैं, उनके दुकानों पर अवैध आरा मिल मालिकों का दबदबा बना हुआ है। जिस कारण लाइसेंस धारी को भुखमरी का शिकार होना पड़ रहा है। मालूम हो कि वरीय पदाधिकारी उक्त मामले में ध्यान आकृष्ट करेंगे तो आए दिन हरे वृक्ष को नहीं काट सकते हैं। यदि हरे वृक्ष का कटाई होते रहेगा तो हरियाली नाम के बराबर रहेगा।
Leave a Reply