प्रेमी युगल की मुंह मांगी मुराद हुई पूरी ,जाने क्या हैं पूरी मामला ।

लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड में 4 वर्ष से प्रेम करने वाले प्रेमी युगल की मुंह मांगी मुराद शनिवार को उस समय पूरी हो गई जब पीरीबाजार थानाध्यक्ष ने मामले में हस्तक्षेप करके दोनों के परिजनों को समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी कराया।

पीरीबाजार थानाध्यक्ष के पहल पर  सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधि की देखरेख व दोनों परिजनों की उपस्थिति में प्रेमी युगल की शादी पीरी बाजार स्थित हनुमान मंदिर में संपन्न हुई। मिली जानकारी के अनुसार सूर्यगढ़ा प्रखंड के मुस्तफापुर गांव निवासी स्व. जगन्नाथ राम की पुत्री ज्योति कुमारी का प्रेम प्रसंग मदनपुर पंचायत के केशोपुर गांव निवासी सदन राम के पुत्र मिथिलेश कुमार से पिछले 4 वर्ष से चल रहा था। दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खा रहे थे।जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ रहा था तो उसी वक्त लड़की के परिजनों को इसकी भनक लग गई।परिजनों ने लड़की पर बंदिश लगाना शुरू कर दिया।भला प्रेम को कौन सी बंदिश की दीवार रोक सकी है।

 

लड़की सारी बंदिशों को तोड़कर शनिवार की रात्रि लगभग एक- दो बजे के आसपास ही अपने प्रेमी मिथिलेश कुमार के केशोपुर स्थित घर पर पहुंच गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  शाम को ही लड़की अपने घर से फरार हो गई थी।परिजनों को जैसे ही पता लगा की ज्योति घर पर नहीं है। तो  लड़की के परिजनों ने दर्जनों की संख्या में लड़का के घर की चक्कर लगाने लगे।
उन लोगों ने लड़के के घर पर आकर गाली-गलौज की और धमकी दी।पूरी छानबीन के बाद भी लड़की का कुछ पता नहीं चला तो वे लोग अपने घर लौट गए।लेकिन इसी बीच लड़की पक्ष के एक दो लोग गांव के इधर उधर फैल कर मामले की तहकीकात करने में जुटे हुए थे।
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की रात्रि दो-3 बजे के आसपास अपने प्रेमी के घर पहुंची।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *