प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन से माफियाओं की हो रही हैं चांदी ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी कटाई से मिट्टी माफियाओं की चांदी हो रही है ।
वही अवैध रूप से मिट्टी कटाई कर बिहार सरकार के राजस्व में क्षति पहुंचा रही है। मालूम हो कि बिहार सरकार के द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू व मिट्टी खनन जोरों पर है। बेलदौर पुलिस एवं अंचलाधिकारी अमित कुमार को शिकायतों के बाद भी न तो खनन विभाग और ना ही पुलिस इस पर अंकुश लगा रही है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र पीडब्ल्यूडी सडक़ रोहियामा चिकनी पुल के समीप जेसीबी से मिट्टी कटाई हो रही है। वही बलिया चौक से उत्तर, कुंभरैली गांव के चिमनी से उत्तर, सड़क पर तीन मोहनी पुल से 50 मीटर पीछे उत्तर पूर्व क्षेत्र में अवैध रूप से दर्जनों गाड़ियां मिट्टी कटाई में चलती है।वही खबर कई बार प्रकाशन होने के बावजूद भी खनन विभाग के पदाधिकारी कान में जूं तक नहीं रेंगी। मालूम हो कि मिट्टी माफियों द्वारा बेलदौर प्रखंड के विभिन्न जगह अवैध रूप से मिट्टी काटीई की जा रही है। वही मिट्टी माफियाओं के द्वारा रात्रि में भी जेसीबी के माध्यम से मीट्टी कटाई की जा रही है।

मिट्टी कटाई माफियाओं के द्वारा जेसीबी मशीन के सहारे मिट्टी का खनन हो रहा है। मालूम हो कि बेलदौर बाजार होकर करीब सौ से अधिक टेलर मिट्टी लेकर आवाजाही करते हैं। वही प्रशासन देखकर भी अपना आंख को मोर लेते हैं, कारण यह है कि मिट्टी माफियाओं के द्वारा बेलदौर थाना एवं अंचला अधिकारी बेलदौर को अपने और आकर्षित कर धड़ल्ले से मिट्टी बिक्री कर रहे हैं। इसे मिट्टी माफिया की चांदी हो रही है, और बिहार सरकार को राजस्व में क्षति पहुंचा रही है। यदि बेलदौर थाना के कोई भी एस आई हो या एएसआई ट्रैक्टर चालक से पूछते हैं तो मिट्टी कौन काटने का आदेश दिया, उसके द्वारा कहा जाता है कि थाना से मिलकर मिट्टी कटाई कर रहे हैं, वही 10 टेलर मीट्टी बिकने के बाद एक टेलर का दाम थाना को दिया जाता है तो कैसे रुकेगी मिट्टी कटाई, यह तो खनन विभाग के पदाधिकारी हैं जान सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *