किराना दुकानदार को गोली मार जख्मी मामले में 6 अपराधकर्मी गिरफ्तार।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
* कमेटी के पैसे को लेकर घटना होने की बात बताई जा रही है।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपुरा बाजार में 2 मई रविवार के दिन सुबह करीब 10:30 बजे बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने दुकान पर बैठे किराना व्यवसाई मुकुंद लाल को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके बाद घायल व्यवसाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यवसाई के भाई के द्वारा संपूर्ण थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें रोसडा़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर , हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, योगेंद्र सिंह, विभूतिपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी एवं साइबर सिपाही अरविंद कुमार के द्वारा घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सुपारी देकर हत्या कराने वाले समेत 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है। रोसडा़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी उन्होंने बताया कि दूधपुरा बाजार से विकास कुमार के द्वारा सुपारी देकर हत्या कराने के आरोप में  गिरफ्तार किया गया तथा उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जिसमें ₹2 लाख देकर किराना व्यवसाई मुकुंद लाल की हत्या की साजिश रची थी। गिरफ्तार युवक से मिली जानकारी पर हसनपुर थाना अंतर्गत मंगलगढ़ मैदान में अपराध की योजना बनाते हुए 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया वहीं अंधेरा का फायदा उठा कर दो अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराध कर्मियों से देसी कट्टा मोबाइल व जिंदा कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त किए गए बाइक को भी बरामद किया गया।

* गिरफ्तार अपराधी कर्मी:-
1 विकास कुमार उम्र 30 वर्ष पिता ओमप्रकाश लाल दुधपुरा हसनपुर थाना
2 शूटर राहुल कुमार उर्फ पनिया उम्र 21 वर्ष पिता गोपाल प्रसाद सिंह
3 मुन्ना कुमार उर्फ अन्नू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता ललन सिंह साख मोहन थाना विभूतिपुर बाइक चालक।
4 शूटर मनीष कुमार उम्र 19 वर्ष पिता राजकुमार महतो
5 राजू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता लक्ष्मण दास
6 मुकेश पासवान उम्र 25 वर्ष पिता रामसेवक पासवान।
* बरामद:-
देसी कट्टा 2
 जिंदा गोली 4
पल्सर बाइक 1
मोबाइल 6

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *