राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
कोरोना महामारी की दुसरी लहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर कोविड टीका समाप्त होने के बाद टीका लेने वाले ग्रामीण बेरंग वापस लौट रहे हैं। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में दिन प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही है। वहीं बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे बीते शुक्रवार को ही टीका देकर बंद कर दिया गया था । बताया जाता है कि कोविद टीका समाप्त हो गया है। वहीं टीका करण स्थल पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। वही टीकाकरण स्थल से 15 से 25 व्यक्ति बिना टीका लिए वापस घर जा चुके हैं। जबकि इस चिलचिलाती धूप में ग्रामीण 5 से 10 किलोमीटर चल कर बेलदौर पीएचसी टीका लेने के लिए आते हैं। लेकिन टीका समाप्त हो जाने के बाद टीका लिए बिना बैरंग वापस घर लोट गये हैं। लेकिन कोई भी कर्मी के द्वारा नहीं बताया जा रहा है कि दूसरा टीका का डोज कब मिलेगा ।वही इस संबंध में पूछने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष रंजन झा ने बताया कि बीते शुक्रवार को टीका समाप्त हो गया था। वही जिले से टीका आती है तो रविवार से 18 वर्ष की उम्र से लेकर 44 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र वालों को भी टीका दिया जाएगा। वहीं बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में अब तक बीते 25 जनवरी से लेकर बीते बीते 7 मई तक करीब
करीब सोलह हजार ग्रामीणो को कोविंड टीका दी गई।
Leave a Reply