जिलाधकारी ने प्रखंड अधिकारियों से लेकर पंचायत के मुखिया से वर्चुअल मीटिंग कर कोविड 19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने की बात कही।

सुभाष राम की रिपोर्ट।
जिले में कोविड 19 टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी ने प्रखण्ड अधिकारियों सहित अन्य लोगों से किया वर्चूअल मीटिंग कर
 अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण सत्र स्थलों पर ले जाने के लिए पंचायत मुखिया से  अनुरोध किया
सहरसा, 08 मई। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में सबसे कारगर एवं एकमात्र  सस्त्र टीकाकरण है।
आज जिलाधिकारी कौशल कुमार अपने कायार्लय कक्ष से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी पंचायत के मुखिया को उक्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा आप अवगत हैं जिन्होंने प्रथम डोज का टीका लिया है उनमें संक्रमण काफी कम है। यदि वे संक्रमित हो भी रहे हैं तो उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। अबतक जिले में सात हजार से अधिक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और उनमें से करीब ढ़ाई हजार व्यक्ति वर्तमान में सक्रिय पाजिटिव हैं। अबतक कोरोना संक्रमण से 30 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जिनमें से 60 से अधिक आयुवर्ग के 15 व्यक्ति ऐसे थे जिन्होंने टीका नहीं लिया था। यदि वे टीका लिये होते तो हो सकता है उनकी मृत्यु नहीं होती। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध जंग में सबसे महत्वपूर्ण जरिया और एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है।

 

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि समीक्षा यह पाया जा रहा है कि लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह में कमी आई है और उनमें कई तरह की भ्रांतियां टीकाकरण को लेकर पाई जा रही है खासकर महादलित समुदाय के बीच। यह काफी चिंताजनक है। लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक करने एवं प्रेरित करने में पंचायत मुखिया की सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका है। क्योंकि पंचायत मुखिया जनता के प्रतिनिधि है और उनके बीच में ही रहते हैं। सभी मुखियागण से अनुरोध है कि लोगों के बीच जाकर उन्हें सही जानकारी दें। क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरुक करें, उनकी भ्रांतियों को दूर करते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण में अपना सक्रिय सहयोग दें। जिले में अबतक 122613 लोगों को पहला डोज एवं 28690 लोगों को दूसरा डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण कराये हुए व्यक्तियों में किसी प्रकार का कोई गंभीर प्रभाव नहीं पाया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी मुखियागण से अनुरोध किया कि- वे क्षेत्र में जहां भी टीकाकरण हेतु सत्र स्थल आयोजित किये जा रहे हैं वहां के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण हेतु जागरुक एवं प्रेरित करें। लोगों केबीच इस संबंध में सही जानकारी एवं संदेश दें। हम सभी आमजन के हित में कार्य करते हैं, अतः हम सभी का यह परम कर्तव्य है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराते हुए उन्हें सुरक्षित करें। वर्तमान लॉकडाउन अवधि में 11 बजे के बाद टीकाकरण के लिए घर से निकलने पर रोक नहीं है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी क्षेत्र स्तर पर टीकाकरण सत्र स्थल के आयोजन की पूर्व सूचना संबंधित पंचायत के मुखिया को देंगे ताकि वे निर्धारित तिथि एवं सत्र स्थल पर उस क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण हेतु अपने स्तर से प्रेरित करेंगे। जागरूकता के लिए लोगों के बीच जागरुकता रथ का भी परिचालन कराया जाएगा। सभी सामूहिक प्रयास से ही सहरसा जिला में टीकाकरण को सफल बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में अपने सुझाव देने के निर्देश पर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष ने अश्वस्त किया कि वे मुखिया संघ की बैठक कर लोगों को जागरुक करते हुए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण हेतु अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे।
वर्चुअल मीटिंग के अवसर पर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *