राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया जिला के चित्रगुप्त नगर थाना के महज कुछ ही दूरी पर एक छात्र ने खुदकुशी कर लिया बताया जा रहा है इंटरमीडिएट के रिजल्ट में असंतोषजनक परिणाम आने के कारण छात्र तनाव में आकर खुदकुशी कर लिया।
बताया जा रहा है अवध नारायण इंटरमीडिएट स्कूल, रानी सकर्पुरा के छात्र नीतीश कुमार अन्य विद्यार्थियों की तरह अपनी रिजल्ट देखने घर से बाहर बाजार गया। वहीं अपनी रिजल्ट असंतोषजनक आने पर काफी डिप्रेशन में चला गया। जो छात्र नीतीश कुमार ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं कर पाया, रात को घर भी वापस नहीं आया।
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया साथ ही थाने में भी इसकी सूचना दिया गया उसके बाद में भी छात्र नीतीश कुमार को ढूंढने में असफल रहे हैं आले सुबह छात्र नीतीश कुमार का शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
रेलवे ट्रैक पर सबको देख इलाके में हड़कंप मच गया
नीतीश का पिता ने बताया कि मेरे बेटे का रिजल्ट मैट्रिक में भी था डिवीजन आय था जिस कारण वह काफी वक्त से अपसेट था लेकिन समझा-बुझाकर वह हिम्मत दिला कर आगे की पढ़ाई करवाया और इंटरमीडिएट में भी फेल हो गया जिस कारण हुआ बर्दाश्त नहीं कर पाया नीतीश के पिता ने कहा कि मेरा इकलौता पुत्र था।
Leave a Reply