बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग 10 घर जलकर हुआ राख।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला नवाद गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से पिता एवं पुत्र का दस घर जल कर राख हो गया। मालूम हो कि बेला नौवाद पंचायत के एनएच 107 के सटे वार्ड नंबर 11 में दिन के करीब 9:30 बजे आग लगने से वकील शर्मा एवं उनके पुत्र रंजीत शर्मा, ललन शर्मा, संतोष शर्मा के करीब 10 घर जलकर राख हो गया।

जिसमें दो दुकान एवं आठ घर सहित 10 घर जल कर हुए राख हो गया।  वही पीड़ित अंजली देवी जले हुए नोटों को दिखा रही थी, उक्त महिला का करीब तीस हजार रूपया खाने-पीने की सामग्री सहित जलकर राख हो गया। वही पीडित परिजन घर में रखें गैस सिलेंडर नहीं निकाल पाने के कारण रसोई गैस के सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ, तब उक्त स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

वही घटनास्थल पर मिनी दमकल पहुंचकर आग को बुझाया, पीडित रंजीत शर्मा ने बताया कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने से तीन भाई एवं पिता का घर समेत करीब 10 जलकर राख हो गया। मालूम हो कि खरमास मौसम के समय में आगजनी हो जाती है तो थोड़ी सी चिंगारी यदि किसी ग्रामीण के फूस के घर पर गीर जाता तो करीब 3 दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो जाता।

मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादि गांव निवासी सूर्य नारायण मंडल के पुत्र विधानमंडल के फुस के बने घर में करीब 2:30 बजे आगजनी हो गई। वही आगजनी होने से घर में रखे सभी सामग्री जलकर स्वाहा हो गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति लोग किसी कार्य से खगरिया गए थे, जब उक्त परिवार को आग लगने की सूचना मिली तो उक्त व्यक्ति के सिर पर पहाड़ टूट कर गिर पड़ा, रोते बिलखते घर पहुंचे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *