बीते रविवार को गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार बेलदौर थाना पहुंचकर संचिकाओं का जांच पड़ताल किए। वही जांच पड़ताल कर गोगरी डीएसपी मनोज कुमार बेलदौर थाना अध्यक्ष समेत पुलिस बल जगत गुरु राइस मिल पहुंचे, जहां राइस मिल के संचालक से पूछताछ किया। मालूम हो कि बीते 16, 3 ,2021 को बिजली विभाग के कनीय अभियंता सहदेव प्रसाद अपने मानव बल के साथ बढ़िया पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर राइस मिल का बिजली कनेक्शन काटने का आदेश दिया, उक्त पदाधिकारी की बातों को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधीनस्थ कर्मी कनीय अभियंता सहदेव प्रसाद अपने मानव बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर उक्त राइस मिल का कनेक्शन काट दिया। जिस कारण राइस मिल के संचालक के द्वारा कनिया अभियंता सहदेव प्रसाद एवं मानव बल के साथ गाली गलौज होने की बात हुई थी।
जिसको लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया। उक्त मामले को लेकर जांच पड़ताल करने गए थे। वही बीते 18 फरवरी को करीब 5 बजे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दो व्यक्ति को घायल कर दिया , जिसमें 50 वर्षीय महिला मंजू देवी एवं उनके भैसुर रायबहादुर मंडल को बाया पैर गोली लगी थी, उक्त मामले में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिसको लेकर परिजनों ने खगरिया मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने के बाद पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के द्वारा सुरक्षा दृष्टिकोण से उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर पुलिस कैंप दे दिया। तब पर भी उक्त व्यक्ति के परिजनों अपराधियों के डर से डरे सह में हुए हैं। उक्त मामले को लेकर गोगरी डीएसपी मनोज कुमार पीड़ित परिवार से मिलकर दुख की घड़ी में धैर्य से रहने का सलाह दिया, साथ-साथ उन्होंने कहा कि उक्त मामले में कोई भी अपराधी पुलिस के नजर से बच नहीं पाएगा। जितना दिन पुलिस के नजर से छुप छुप के रहेगा उतना दिन अपराधियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उक्त अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया जाएगा।
Leave a Reply