कोरोना महामारी के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हुए। मालूम हो कि बेलदौर आईटी भवन में एडीएम शत्रुंजय मिश्रा एव पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की गई। वही मौके पर अंचलाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष रंजन झा बीसीएम मनजीत प्रसाद थाना अध्यक्ष मौजूद थे। वही चिकित्सा पदाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एडीएम शत्रुंजय मिश्रा से बातचीत चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा ने की। वही बाहर से आ रहे हैं मजदूर केरल, महाराष्ट्र, पंजाब से आने वाले व्यक्ति अपना कोरोना का दस्तावेज दिखाना होगा। वही बाहर से आए प्रवासी मजदूर के पास कोई डाटा नहीं होगी तो बेलदौर पीएससी के कर्मी के द्वारा जांच किया जाएगा।
वही पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। वही बाहर से आ रहे मजदूरों के डाटा के लिए आशा दीदी को लगाई गई है। वही प्रदेश से आए मजदूरों का डाटा लेगी, जिसके पास डाटा नहीं होगी तो तुरंत बेलदौर पीएससी को सूचना देकर मेडिकल टीम भेजकर जांच करवाई जाएगी। बाहर से आए मजदूरों को किट से भी जांच की जाएगी। वही इस महामारी में भी वैक्सीन का काम चालू रहेगी। वही स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया गया कि पीएचसी में आइसोलेशन वार्ड का भी निर्माण किया जाए।
वही चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया एक रूम में 6 बेड रहेगा। साथ ही जगह जगह पोस्टर लगाकर जागरूक करने को कहा गया। वहीं दूसरी ओर थाना अध्यक्ष को वाहन जांच का भी आदेश दिया गया जो व्यक्ति मास्क पहन कर वाहन नहीं चलाएंगे उनका भी चालान काटा जाएगा। साथ ही दो जगह चेक पोस्ट बनाने को कहा। वही थानाध्यक्ष ने बताया जीरो माइल पिकेट के पदाधिकारियों के द्वारा मजदूरों को जांच किया जाएगा। वही अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से व्यक्ति को जागरूक करने को कहा गया है।
Leave a Reply