हथियार के बल पर महिला के साथ छेड़खानी करने का किया प्रयास पुलिस जुटी मामले की जांच में ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी  मनीष सिंह के पत्नी रीता देवी अपने घर से माल मवेशी के लिए चारा लाने के लिए गई थी। वही गांव के दबंग व्यक्ति हथियार के बल पर जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की।

आवेदन मे  वर्णित है की मनीष सिंह के पत्नी रीता देवी बीते दिन के करीब 10 बजे अपने बकरी का चारा लाने के लिए अपने खेत गई थी। वही गांव के चंदेश्वरी सिंह के पुत्र धवैन्द्र सिंह वार्ड नंबर 11 निवासी हथियार से लैस होकर मेरे सामने खड़ा हो गया और मेरा हाथ पकड़ कर जोर जबरदस्ती कर खींचने लगा, उक्त महिला जोड़ जोड़ से चिल्लाने लगी और उससे हाथ छुड़ाने लगी तो उक्त युवक ने मुझ पर गुस्सा और आंख दिखाकर हथियार दिखाकर जबरदस्ती करना चाह रहा था मैं किसी तरह उससे बचकर गिरते बजरते भाग गई।

वही एक दूसरे खेत में मेरी बेटी मनीषा कुमारी घास गढ़ रही थी, उसी के पास चले गए। इस बीच में हुआ वहां से भाग निकला और मेरा पति परदेस में जाकर मजदूरी करता है मैं घर में अकेली महिला रहकर जीवन गुजर बसर करती हैं। वह दबंग व्यक्ति असामाजिक तत्वों से संबंध रहता है और मेरे साथ किसी भी दिन अनहोनी घटना हो सकती है।

वह दबंग व्यक्ति मेरे घर आकर धमकाने आया कि यह घटना किसी के साथ नहीं बताना नहीं तो तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। वही अपनी इज्जत आबरू को बचाने के लिए श्रीमान को लिखित आवेदन दिए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *