राजकमल कुमार/ खगड़िया ।
हरी घास काटने गई महिलाओं के साथ गांव के ही 50 वर्षीय व्यक्ति छेड़खानी करने का असफल प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 निवासी विमल साह के पत्नी किरण देवी अपने खेत में अपने मवेशी के लिए हरी घास काट रही थी उसी दौरान गांव के ही 50 वर्षीय अर्जुन साह छेड़खानी करने का प्रयास किया। जब उक्त महिला छेड़खानी करने पर विरोध करने लगी तो भद्दी भद्दी गाली का प्रयोग करते हुए जमीन पर पटक कर बेरहमी तरह से मारपीट करने लगा। इसी दौरान उक्त महिला ने जोर-जोर से खेत पर ही चिल्लाने लगी। उक्त महिला के आवाज सुनकर 35 वर्षीय उदय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर हो रहे मारपीट पर विराम लगाया। लेकिन उक्त व्यक्ति दबंग परिवर्ती के होने के कारण 45 वर्षीय दयानंद गुप्ता, 40 वर्षीय सरोजानंद साहा एवं छोटू कुमार उक्त स्थल पर पहुंचकर बीच-बचाव कर रहे, ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान बगल के खेत में गांव के ही महिला नीलम देवी, शांति देवी, मौसम साह, प्रकाश साह, धीरज साह उक्त स्थल पर पहुंचकर बीज बचाव किए।
इस संबंध में सूचक किरण देवी ने बताई की उक्त व्यक्ति दबंग एवं अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। उक्त व्यक्ति ने कहा कि यदि थाना में मामला दर्ज कराईं तो परिवार समेत तुम्हें खत्म कर देंगे। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में मामले को छानबीन कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply