समस्तीपुर :- खानपुर,थानाक्षेत्र के खतुआहा चौक स्थित ब्रह्गामा मोड़ पर आज ईंख लदी ट्रेक्टर पलट गयी जिससे महावीर मंदिर परिसर में खड़े करीव आधा दर्जन लोग चपेट में आ गए जिसमें राधा रमण झा ट्रेक्टर के नीचे दबकर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उनको ट्रेक्टर के नीचे से निकाला ।साथ ही घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर बहेड़ी मुख्य सड़क को करीब तीन घंटों तक जाम कर यातायात को ठप्प कर दिया।इस दौरान लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने,गाड़ी के ओभरलोड पर रोक लगाने , यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाने हेतु खतुआहा चौक पर गाटर लगाने की व्यवस्था करने एवं ईंख धर्मकांटा को ब्रह्गामा से अन्यत्र ले जाने की मांग कर रहे थे।
Leave a Reply